चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के लोदोडीह स्थित कल्याण अस्पताल परिसर में जिला अग्निशामक विभाग की ओर से मॉकड्रिल के तहत आग बुझाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति, विशेषकर आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक और सक्षम बनाना था. प्रशिक्षण के दौरान अग्निशामक विभाग की टीम ने एलपीजी गैस सिलिंडर से होने वाली आग तथा इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाली आग को सुरक्षित तरीके से बुझाने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी. टीम के अधिकारियों और जवानों ने आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय संयम बनाये रखने, प्राथमिक सुरक्षा उपाय अपनाने और सही उपकरणों के उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही अग्निशामक यंत्रों के सही प्रयोग का लाइव प्रदर्शन कर स्वास्थ्यकर्मियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. अग्निशामक विभाग के प्रभारी राम खिलवान चौधरी ने बताया कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आग लगने की स्थिति में मरीजों की सुरक्षित निकासी, बिजली आपूर्ति तत्काल बंद करने, गैस स्रोतों को सुरक्षित करने तथा विभाग को त्वरित सूचना देने के महत्व को रेखांकित किया. वहीं सिपाही विकास प्रकाश कुमार ने अग्निशामक विभाग के कार्यों और आपदा के समय उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी. इस प्रशिक्षण को अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने काफी सराहा. मौके पर डॉ अजीत कुमार, डॉ. हेमंत कुमार एवं डॉ. अर्शी बरीन ने अग्निशामक विभाग की टीम को इस उपयोगी और आवश्यक प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया. भविष्य में भी इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कल्याण अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

