जैंतगढ़/जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर प्रखंड के झीरपाई गांव स्थित बाइहातू में बुधवार की रात सांप काटने से पति और पत्नी की मौत हो गयी. मृतकों में नंदो जेराई उर्फ नन्ही जेराई (32) और उसकी पत्नी कविता जेराई (30) शामिल हैं. मृतक के छोटे भाई पीरु जेराई ने बताया कि 11 जून की शाम करीब 8 बजे नंदो और उनकी पत्नी खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. रात लगभग 11 बजे पीरु का छोटा भाई उसके पास आया. उसने बताया कि भैया की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. पीरु अपने भाई नंदो के कमरे में पहुंचा, तो देखा कि नंदो बेहोशी की हालत में था. भाभी कविता ने बताया कि उन्हें बुखार जैसा लग रहा है. इसके बाद पीरु ने गांव के ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक करवाना शुरू किया. उसी दौरान कविता जेराई भी बेहोश हो गयी. इस पर परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की. जैसे ही उन्हें उठाने लगे, तभी कमरे में एक चीती सांप दिखाई दिया, जो दीवार के छेद में घुस गया. इसी दौरान नंदो के दाहिने हाथ में सांप काटने का निशान दिखा, जहां से खून रिस रहा था. ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल ओडिशा के चंपुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों की मौत सांप के काटने से हुई है. घटना से गांव के लोगों में शोक की लहर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

