चाईबासा. चाईबासा के एसपीजी मिशन कंपाउंड के एडवोकेट कॉलोनी में युवक ने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अभिषेक गुप्ता (22) हाटगम्हरिया क्षेत्र के जयपुर गांव का रहनेवाला था. गुरुवार सुबह सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को हाटगम्हरिया ले गये. लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही उसके पिता गणपत गुप्ता का निधन हो गया था.
शोरूम में काम करता था
अभिषेक गुप्ता अपने एक साथी के साथ चाईबासा एसपीजी मिशन कंपाउंड के एडवोकेट कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर एक टीवीएस शोरूम में काम करता था. घटना बुधवार शाम की है. जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार की सुबह काम करने शोरूम गया. दोपहर को खाना खाने घर आया और वह काम पर नहीं गया. साथी शाम को काम से घर आया तो दरवाजा बंद पाया. किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गया तो प्लास्टिक की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका पाया. इसके बाद उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. रात में घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही रात को पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर सदर अस्पताल ले आयी. जानकारी मिलने पर उनसे रिश्तेदार हाटगम्हरिया से चाईबासा पहुंचे. रिश्तेदारों ने बताया कि बुधवार सुबह मृतक अपनी मां से फोन पर बात किया था. इधर, साथियों ने बताया कि अभिषेक काफी दिनों से गुमशुम व चुपचाप रहता था. आत्महत्या करने का कारणों की जानकारी नहीं है. वहीं, सदर थाना पुलिस युवक का आत्महत्या करने का कारणों की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

