22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : टाटा-एर्नाकुलम हादसे के बाद चक्रधरपुर में हेल्प डेस्क बना

यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.

चक्रधरपुर.

टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियों में अन्ना कपाली जिला के ईएल मनचली रेलवे स्टेशन पर आग लगने की घटना के बाद रेलवे अलर्ट है. हादसे में एक यात्री की मौत की पुष्टि हुई है. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. कर्मियों के अनुसार, अब तक चक्रधरपुर से संबंधित किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. किसी भी यात्री के परिजन जानकारी लेने हेल्प डेस्क पर नहीं पहुंचे हैं. रेलवे ने कहा है कि अफवाह पर ध्यान न दें, किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क की मदद लें.

चक्रधरपुर स्टेशन में ओवरब्रिज से मालगाड़ी पर कूदे युवक की झुलसने से गयी जान

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मृत युवक की पहचान सोमवार तक नहीं हो सकी. बताया जाता है कि करीब 25 वर्षीय युवक (शरीर पर केवल हाफ पैंट था) स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ गया. वहां से नीचे खड़ी मालगाड़ी पर कूद गया. हाई टेंशन ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से झुलस गया. वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. इसके बाद स्टेशन में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही रेलवे अस्पताल की चिकित्सक डॉ. रश्मि पांडे पहुंचीं. युवक को मृत घोषित कर दिया. रेलवे नियमों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम कराकर फिलहाल रेलवे अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है. दो दिनों तक पहचान नहीं होने की स्थिति में रेलवे प्रशासन दफना देगा. यह घटना एक बार फिर रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel