चाईबासा.
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को 36वीं क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, क्षेत्रीय खेल प्रमुख सुरेश मंडल, विभाग निरीक्षक तुलसी प्रसाद ठाकुर, सह विभाग प्रमुख ब्रेन टुडू, सदस्य अनंतलाल विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने किया. मौके पर सुरेश मंडल ने कहा कि तीरंदाजी प्रतियोगिता में चाईबासा, गया, बिरसानगर व जमशेदपुर के कुल 16 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें ओवरऑल चैंपियन पीजेएसएस गया की टीम बनी. उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय में विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ खेलकूद का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके तहत खो-खो, कबड्डी, एथलीट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन तीरंदाजी आदि जैसे-खेल सिखाये जाते हैं. इसका उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देने व उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना है.प्रतियोगिता का परिणाम
चाईबासा अंडर-14 में प्रथम मिहिर महतो, द्वितीय कृष्णा बोदरा, अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रथम अचिता व उनकी साथी, अंडर-17 के बालक वर्ग में प्रथम रितेश सरदार. वहीं गया की टीम से अंडर-14 में हर्ष राज प्रथम, अंडर-17 में मनीष व उनके साथी प्रथम, अंडर-19 में रुद्र प्रताप प्रथम, यूनिक कुमार पांडेय द्वितीय व तृतीय शांतनु रहे. बिरसानगर की टीम से अंदर-14 में आकाश महतो प्रथम, अंडर 17 रिकर्व राउंड में बंटी प्रथम व निखिल पूर्ति द्वितीय स्थान पर रहे. अतिथियों के द्वारा सभी विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. सभी वर्ग के प्रथम चार प्रतिभागी अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने कुरुक्षेत्र जायेंगे. कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

