मनोहरपुर.
मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा में आइइडी विस्फोट में तीन नहीं, अब तक चार हाथियों की मौत हो चुकी है. एक हाथी के मिले शव की जानकारी विभाग द्वारा मीडिया को नहीं दी गयी. लगभग तीन माह बाद विभाग द्वारा जुलाई में तीन हाथियों की मौत होने की जानकारी दी जा रही है. इस बात का खुलासा मंगलवार को हुआ. जानकारी के मुताबिक तीसरे हाथी का शव पूरी तरह सड़ गया था. वन विभाग ने 27 जुलाई को ही शव बरामद कर लिया था. परंतु इस जानकारी से मीडिया को महरूम रखा गया. यह हाथी तिरिलपोसी गांव के पास महज कुछ किलोमीटर दूर एक झरने के पास मरा पाया गया था. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय घोलटकर ने भी 27 जुलाई को मिले मृत हाथी की पुष्टि की है. इसे लेकर डॉ संजय ने बताया कि उसके पिछले पैर की हड्डी में भी जलने के निशान पाये गये थे. वह एक वयस्क हाथी था. यह एक दंतैल हाथी था. इसकी सूचना वन विभाग को तब मिली, जब उसका शव पूरी तरह से डिकम्पोज हो चुका था. सूचना मिलने के बाद 27 जुलाई को वन विभाग मौके पर जाकर हाथी के दोनों दांत निकाल लिया था. अब तक सारंडा में आइइडी ब्लास्ट से कुल चार हाथियों की मौत हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

