चाईबासा.
कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा के भीड़-भाड़ इलाके में पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख रुपये की लूट की घटना से आम लोगों में आक्रोश है. हालांकि, पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस लूट में शामिल अपराधियों तक पहुंच चुकी है. जल्द इसका खुलासा कर सकती है. पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. ज्ञात हो कि चाईबासा शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के मेन गेट पर पांच लाख रुपये की लूट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. ऐसे में पुलिस मामले में जल्द कार्रवाई के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया
इसे लेकर पुलिस दिन-रात अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. जगह-जगह लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है. अबतक मिले सुराग के अनुसार, कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह 10.15 बजे शहर की सिंहभूम ट्रेडिंग कंपनी (आइवीपी पेंट्रेाल पंप) के कर्मी विमलेश कुमार अपने सहपाठी संजय नंदी के साथ पंप से पांच लाख रुपये और डीएवी स्कूल झींकपानी के चेक लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चाईबासा में जमा करने गये थे. वह बाइक से उतर कर बैंक की ओर बढ़ रहे थे. उसी दौरान बैंक के पास पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए रुपये से भरा बैग छिनतई की. बैग छिना झपटी के दौरान एक अपराधी ने देसी पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया. अपराधी ने बैग लूट कर बांधपाड़ा के रास्ते से दो बाइकों पर सवार होकर भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

