मनोहरपुर.
चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल से गोइलकेरा के बीच मालगाड़ी से अनाज उतारते मनोहरपुर आरपीएफ ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. मौके से छह युवक भागने में सफल रहे. आरपीएफ ने मौके से 101 बोरा चावल और तीन टाटा मैजिक सवारी वाहन जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चक्रधरपुर के दंदासाईं निवासी मो नदीम (28), मिर्जाउर हक (32), वासिफ अली (25), चक्रधरपुर के टोकलो रोड निवासी वेदांत दुबे (28) व सोनुआ के पुनीपादा निवासी चंद्रशेखर प्रधान (37) शामिल है. रेल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.छह आरोपी भागने में सफल रहे
जानकारी के मुताबिक आरपीएफ मनोहरपुर को सूचना मिली कि महादेवशाल व गोइलकेरा के बीच किमी संख्या 348/8 के पास मालगाड़ी बीसीएन बोकारो का किसी ने प्रेशर ड्रॉप खोलकर गाड़ी रोक दी है. सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी आरके पांडे, एसआइ जेएन मिश्रा दल बल के साथ गुरुवार रात करीब 12 बजे के मौके पर पहुंचे. छापेमारी करते हुए मालगाड़ी से चावल उतारते चार युवकों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान आरपीएफ ने मौके से तीन वाहन पर लदे 101 बोरा चावल जब्त किया. वहीं रात में अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से छह युवक भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी चक्रधरपुर में टाटा मैजिक सवारी गाड़ी चलाते हैं.छापेमारी कर पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों से आरपीएफ ने कड़ाई से पूछताछ की. इसमें आरपीएफ को पता चला कि इस मामले में सात अन्य लोग भी शामिल हैं. इसके बाद आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चक्रधरपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की. यहां से आरपीएफ ने पांचवां आरोपी मो वासिफ अली को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया. मामले को लेकर आरपीएफ ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पांच नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

