13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा में दिनदहाड़े पांच लाख की लूट में पांच आरोपी गिरफ्तार

ईबासा शहर में दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के मेन गेट पर पेट्रोल पंपकर्मी से पांच लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

चाईबासा.

चाईबासा शहर में दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के मेन गेट पर पेट्रोल पंपकर्मी से पांच लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनके पास से लूटे गये 86,500 रुपये, दो बाइक, देसी पिस्तौल, 2 मोबाइल और दो हेलमेट बरामद किया है. उक्त जानकारी एएसपी पारस राणा ने गुरुवार को पुलिस केंद्र चाईबासा में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि कांड में पेट्रोल पंपकर्मी के साथ अन्य लोगों के शामिल होने की सूचना है.

एएसपी बताया कि 1 सितंबर की सुबह करीब 10.30 बजे सदर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आइबीपी पेट्रोल पंपकर्मी विमलेश कुमार से पांच लाख रुपये से भरा बैग अपराधियों ने देसी कट्टा दिखाकर लूट लिया था. घटना के बाद सदर थाना में पंपकर्मी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार आरोपी

1. लखन जामुदा, पोटका होसाई (चक्रधरपुर थाना)2. रितिक मुंडा, पोटका (चक्रधरपुर थाना)3. राजेश केराई, डुमरडीहा (कराइकेला थाना)4. शिवासामद उर्फ पोताेह, डुमरडीहा (कराइकेला थाना)5. बिरसा मुंडा, डोबासाई (टोकलो थाना)

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

एएसपी ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. दल में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान व सूचना पर तीन दिनों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी है.

दो आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले

गिरफ्तार आरोपी बिरसा मुंडा के खिलाफ खरसावां, आमदा ओपी व कुचाई थाना में कई मामले दर्ज हैं. लखन जामुदा के खिलाफ चक्रधरपुर रेल थाना में तांबा चोरी का मामला दर्ज है. इस केस में वर्ष 2018 में जेल गया था.

24 अगस्त को विफल हो गये थे अपराधी

आरोपी बिरसा मुंडा ने पुलिस को बताया कि वे लोग 24 अगस्त को भी पंपकर्मी से लूटपाट करने आये थे. उस समय पंपकर्मी के बैंक के अंदर चले जाने से योजना विफल गयी. इसके बाद 1 सितंबर को लूट की योजना बनायी. वे सभी जुबिली तालाब के पास इकट्ठे हो गये. सुबह 10.15 बजे बैंक के पास पहुंचे. पंपकर्मी बैंक के पास पहुंचा. उसे पिस्टल की बट से मारकर रुपये से भरा बैग लूटकर जुबिली तालाब की ओर से भाग निकले.

राजनगर में सभी ने रुपयों का बंटवारा किया

घटना के बाद अमला टोला रेलवे अंडरपास से होकर राजनगर के चालियामा राइस मिल स्थित एक पेड़ के नीचे पहुंचे. वहां पर रुपयों का बंटवारा किया. विद्या उर्फ मधु लोहार ने मुझे 45 हजार, लखन को 50 हजार, ऋतिक मुंडा को 23 हजार, अभिषेक मुंडा को 23 हजार, शिवा सामद को 20 हजार, जितेन प्रधान को 27 हजार, राजेश केराई को 23 हजार व अन्य साथियों को 20 हजार रुपये दिये गये. बाकी रुपये विद्या उर्फ मधु लोहार ने लिया. बताया कि विद्या उर्फ मधु लोहार राजनगर क्षेत्र का रहनेवाला है. वह अभी तक फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel