जैंतगढ़.
चंपुआ थाना क्षेत्र के रमाला गांव स्थित काबरा गुटू टोला में पिता का अपनी बेटी को मोबाइल नहीं देना महंगा पड़ गया. मोबाइल नहीं दिये जाने से नाराज छात्रा ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, रमाला गांव के ईश्वर मुंडा की 18 वर्षीय पुत्री सरस्वती मुंडा चंपुआ के एक पब्लिक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. शुक्रवार दोपहर दो बजे सरस्वती दिन का खाना खाने के बाद मोबाइल पर गेम खेलने लगी. इतने में पिता ईश्वर मुंडा उससे मोबाइल छीन लिया और पढ़ने को कहा. सरस्वती मोबाइल के लिए जिद करने लगी. जब ईश्वर मुंडा ने मोबाइल देने से मना किया, तो वह अपने कमरे में चली गयी. दरवाजा को अंदर से बंद कर लिया. उस समय शाम के पांच बज रहे थे. काफी समय बीतने के बाद लगभग सात बजे तक जब सरस्वती बाहर नहीं निकली, तो घरवालों ने आवाज लगायी. खिड़की से देखने पर पता चला कि सरस्वती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे उतारकर चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

