चाईबासा.
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर फल व पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. फलों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. महंगाई के बावजूद फल दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. खासकर केला, कच्चा केला, नारियल, हल्दी, अदरक, अनानास, सेब, संतरा, गाजर, शकरकंद जैसे फलों के दामों में ज्यादा वृद्धि हुई है. रविवार को छठव्रतियों ने खरना की पूजा की. शाम को खरना का प्रसाद खाने के लिए लोग छठ व्रतियों के घर पहुंचे. लोगों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

