15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : करम पर्व पर गांव-गांव में उमड़ा आस्था व उल्लास

चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को प्रकृति व उपासना का पर्व करम मनाया गया.

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को प्रकृति व उपासना का पर्व करम मनाया गया. चक्रधरपुर के बनमालीपुर, मंडलसाई, इटोर, सेताहाका, राखा, आसनलिया, जारकी, कुंभा टोली, टोंकाटोला, सिमिदिरी समेत पोटका पंप रोड में करमा पर्व का आयोजन हुआ. बनमालीपुर में विधायक सुखराम उरांव के पुत्र डॉक्टर सोनू उरांव व छोटू उरांव आदि ने करम डाली काटकर तालाब लेकर पहुंचे. महिलाओं ने करम डाली की पूजा की. ढोल एवं मादर की थाप पर महिलाएं करमा गीत गाती हुई पूजा पंडाल पहुंचीं.

विधायक सुखराम उरांव ने की पूजा

बनमालीपुर गांव में करमा पूजा पंडाल में विधायक सुखराम उरांव व नवमी उरांव ने करमा डाली के समक्ष विधिवत पूजा की. वहीं, पोटका पंप रोड में भी विधिवत पूजा हुई. इधर, शाम को करम डाली लाने के लिए श्रद्धालु शहर के आसनतलिया संजय नदी पहुंचे. करम डाली लाने के दौरान युवक-युवतियां मांदर की थाप पर थिरकते नजर आये. गुरुवार को पूजा के बाद करम डाली व जाउआ का विसर्जन किया जायेगा. इसके बाद श्रद्धालु पारण करेंगे. मौके पर सन्नी उरांव, रामदास उरांव, कैलाश बाडा, संयोग लकड़ा, मानसा कच्छप, इंद्रजीत कुजूर, संचु लकड़ा, माधव तिर्की मौजूद थे.

कराइकेला में मना करम पर्व

बंदगांव.

कराइकेला व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को करम पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. समाजसेवी जितेंद्र महतो ने विधि-विधान से करम डाली काटकर गाजे-बाजे के साथ घर लाया. महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से करम डाली की पूजा की और ढोल-मांदर की थाप पर करमा गीत गाते हुए पूजा पंडाल पहुंचीं. गुरुवार को पूजा के बाद करम डाली व जाउआ का विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel