चाईबासा. चाईबासा के रोमन कैथोलिक चर्च, जीइएल चर्च और सीएनआइ चर्च में रविवार को धूमधाम से क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया. रोमन कैथोलिक चर्च की ओर से संत जेवियर बालक विद्यालय स्थित कम्युनिटी हॉल में मनाया गया. मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ भारती मिंज, विशिष्ट डॉ सुनील मिंज, चर्च के पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्तीन कुल्लू और फादर यूजिन एक्का ने चरनी के समक्ष मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके उपरांत मंगलाचरण नृत्य किया. वहीं जेवियर नगर, गुटुसाई, पताहातु, संकोसाई, टाउन सरकिल, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के बच्चे समेत महिलाओं ने बाइबल पाठ के अलावा कैरोल गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने में बजाने पर विवश कर किया. वहीं जेवियर स्कूल के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में देर रात तक लोग झूमते रहे. वहीं, सीएनआइ चर्च और जीइएल चर्च में क्रिसमस गीत-डांस व नाटक युवक-युवतियों ने जमकर नृत्य कर बड़ा दिन की खुशियों का इजहार किया. इस मौके पर अतिथियों ने इसाई समुदाय के लोगों को बड़ा दिन का संदेश देते हुए कहा कि बड़ा दिन इसाई समुदाय ही नहीं सभी को खुशी का संदेश देता है. इस मौके पर फादर निकोलस ने कहा कि प्रभु यीशु को याद करने से अशांति और डर दूर हो जाता है. कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित, ब्रदर, सिस्टर के अलावा इसाई समुदाय के काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

