चक्रधरपुर.
दपू रेलवे गार्डनरीच मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने की. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलों में किये जा रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी. महाप्रबंधक ने हिंदी के प्रयोग और प्रसार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये और कहा कि इस दिशा में आगे अमल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हिंदी से संबंधित प्रतियोगिताएं कर्मचारियों में जागरुकता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है. यह एक सकारात्मक व सराहनीय पहल है. मुख्य राजभाषा अधिकारी नरेंद्र ने भी कहा कि हिंदी के प्रयोग और प्रसार के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारियों के लिए क्षेत्रीय हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 18 विजेताओं को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कार दिये गये. कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) बसंती टेटे ने किया. मौके पर अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार समेत दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. इसके अलावा चक्रधरपुर सहित सभी चार रेल मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक और खड़गपुर वर्कशॉप के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

