9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : क्योंझर में हाथी दांत तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा में अवैध वन्यजीव तस्करी के खिलाफ क्योंझर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने हाथी दांत तस्करी में लिप्त अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश किया

बड़बिल. ओडिशा में अवैध वन्यजीव तस्करी के खिलाफ क्योंझर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने हाथी दांत तस्करी में लिप्त अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. 26 सितम्बर की रात चले अभियान में तीन हाथी दांत बरामद किये गये और चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. क्योंझर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रात 9 बजे तलकाइपुर क्रशर के पास संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. मौके पर संदिग्ध गतिविधि देख अधिकारियों ने घेराबंदी की, जिसमें दो लोग पकड़े गये. उनके पास से सफेद बैग में तीन हाथी दांत बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिरकिशोर बेहरा (53), निवासी अलीशा बाजार, कटक और अरुण कुमार साहू (35), निवासी पाराबिल, अंगुल के रूप में हुई. पूछताछ में अरुण ने बताया कि दांत प्रदीप कुमार सिंह उर्फ बीजू (50), निवासी भागामुंडा, अंगुल से लाये गये थे. तत्पश्चात एक अन्य टीम ने स्थानीय वनकर्मियों की मदद से 27 सितम्बर को प्रदीप को उसके घर से गिरफ्तार किया. प्रदीप सिंह ने पूछताछ में तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की और अपने साथी मुन उर्फ प्रताप बेहरा (36), निवासी पाइकसाही गांव का नाम उजागर किया. इसके बाद प्रताप को भी गिरफ्तार किया गया. बरामद दांत : जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के पास चार दांत थे, जिनमें से एक अभी भी बरामद नहीं हो सका है. इसमें एक दांत की लंबाई 51 सेमी(वजन 2.026 किग्रा), दूसरे की लंबाई 28 सेमी(वजन 0.600 किग्रा), तीसरे की लंबाई 20 सेमी( वजन 0.387 किग्रा) है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.क्योझर पुलिस और वन विभाग ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel