आनंदपुर. हारता पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुटुंगा का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा मांझी और विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में शिलालेख अनावरण से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने पारंपरिक अंदाज में अतिथियों का स्वागत किया. विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में विद्यालय की उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत किया और सांसद व बीडीओ को विद्यालय की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया.
विद्यालय को प्लट टू में उत्क्रमित करने की मांग
विद्यालय सचिव पीटर भुंइया ने क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा की कमी और विद्यालय की भौगोलिक दूरी का हवाला देते हुए विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर गांव में ही मिल सकेगा.सांसद ने विद्यालय में खेल मैदान व चहारदीवारी बनाने का दिया आश्वासन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा मांझी ने कहा कि पुटुंगा विद्यालय ने लंबी लड़ाई के बाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा पाया है. लेकिन अभी भी यहां विकास की काफी गुंजाइश है. उन्होंने शिक्षा को समाज निर्माण की नींव बताते हुए विद्यालय में खेल मैदान और चहारदीवारी निर्माण का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सिलब्रुस तिर्की, राजू सिंह, संजीव गंताइत, पिंटू जैन, आशीष गंताइत, कोमल भुइयां, अविनाश गंताइत, निर्दोष बोदरा, हेमंत कुमार कालिंदी, किशोर कुमार राणा, अभिजीत सिन्हा, बिराजमनी बुढ़, बंसीधर पान, इंदुलिमा टोपनो, पालेश्वर महतो, रोलेश पुरती, नेहा शर्मा, टकबर सिंह, रमेश तिर्की, सेतेंग भुइयां सहित विद्यालय के बच्चे, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

