चाईबासा. चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रविवार को खिरवाल बैंक्वेट हॉल में रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 169 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक व चाईबासा ब्लड बैंक के तकनीशियनों की देखरेख में संपन्न हुआ. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार ने किया. उपायुक्त ने कहा कि एक बार रक्तदान करने से तीन-तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है. उपायुक्त ने लोगों से कहा कि दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टूटी ने भी संबोधित किया. उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा ने चेंबर के समाजसेवा के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की.
डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
अतिथियों के हाथों चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रथम बार रक्तदान करनेवाले युवाओं के अलावा बार-बार रक्तदान करनेवाले रक्तदाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.250 से अधिक लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच
शिविर में 250 से अधिक लोगों नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया. जिनमें ब्ल्ड शुगर, यूरिक एसिड, थायराइड, लीवर फंक्शन टेस्ट, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, न्यूरोपैथी टेस्ट, फाइब्रोस्कैन जैसी जांच शामिल थी. डॉ सौम्या सेनगुप्ता ने प्रशिक्षण डेमो देकर बताया कि हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में क्या-क्या कदम उठाने चाहिए. चेंबर ने निर्णय लिया है कि मेडिसिन किट पूरे शहरवासियों को नि:शुल्क प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

