27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एन सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता कल से

चाईबासा. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम पर शुरू होगी प्रतियोगिता

Audio Book

ऑडियो सुनें

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया की ओर से प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार (27 मार्च) से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी. ओपन लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में कुल छह लीग मैच होंगे. लीग मैच की समाप्ति के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहनेवाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को होगा. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-16, अंडर-14 आयु वर्ग के कुल 52 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिनका चयन जूनियर चयन समिति ने किया है. इन चयनित खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है. चारों टीमोंं के नाम क्रमशः सिंहभूम चैलेंजर्स, सिंहभूम ब्लास्टर्स, सिंहभूम फाइटर्स व सिंहभूम टर्मिनेटर्स हैं.

फाइनल मैच 40 ओवर का होगा

श्री सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी लीग मैच सुबह सात बजे से 30-30 ओवरों के खेले जायेंगे. जबकि फाइनल मैच 40 ओवर का होगा. इस प्रतियोगिता के आयोजन में होने वाले सारे खर्च का वहन जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया करेंगे. जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार उद्घाटन मैच में 27 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स का मुकाबला सिंहभूम चैलेंजर्स से, 28 मार्च को सिंहभूम चैलेंजर्स का मुकाबला सिंहभूम टर्मिनेटर्स से, 29 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स का मुकाबला सिंहभूम फाइटर्स से होगा. इसी तरह 30 मार्च को सिंहभूम फाइटर्स का मुकाबला सिंहभूम टर्मिनेटर्स से, 31 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स का मुकाबला सिंहभूम टर्मिनेटर्स से व अंतिम लीग मैच में सिंहभूम चैलेंजर्स का मुकाबला सिंहभूम फाइटर्स से होगा.

क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चारों टीमें घोषित

नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम की चारों टीमों की घोषणा कर दी गयी है.

सिंहभूम ब्लास्टर्स टीम

सिंहभूम ब्लास्टर्स टीम में वासुदेव सुंडी (कप्तान), पीयूष महतो, तंजील नोमन, आदित्य कुमार यादव, गगन विक्रांत टोपनो, रौशन सिंह यादव, कृष्णा महतो, कनिस गोराई, एहसास अहमद, आमीर परवेज, जयदीप बिरुली,चिराग सिंकु, कृष टांक व कोच तेजनाथ लकड़ा है.

सिंहभूम फाइटर्स की टीम

जिशान अहमद (कप्तान), गौरव कुमार पान, यश यादव, सिद्धार्थ जयसवाल, समरेश महतो, अभिनव महतो, त्रिनाथ प्रधान, नवदीप कैवर्ट,सौम्यदीप राठौड़, अली अशरफ होदा, मयंक श्रीवास्तव, कुलदीप प्रधान,अर्चित आर्यन व कोच प्रणय विश्वकर्मा.

सिंहभूम चैलेंजर्स टीम

कृपा सिंधु चंदन (कप्तान), सोनू कुमार, देवजीत डे, विप्लव कुमार मंडल, मो इरफान, फैजान सोहैल अंसारी, रमण प्रधान, अर्पण मुकुट बलमुचू, प्रशांत गोप, अर्यांश श्रीवास्तव, नवदीप शर्मा, शिवम लाल विश्वकर्मा, आयुष्मान गोप व कोच विमलेश नाग.

सिंहभूम टर्मिनेटर्स की टीम

हितेष वैद्य (कप्तान), समरजीत सिंह, सोहम मैती, चिन्मय राय, प्रिंस यादव, आर्यण गोप, अबदान शब्बीर, दिव्यांश यादव,चंदन प्रसाद, अभ्युदय अक्षत, आरुष राज महतो, प्रेम कुदादा, ओम प्रकाश महतो व कोच राहुल लकड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel