13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ड्रोन से होगी ताजिया जुलूस की निगरानी : डीसी

मुहर्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बैठक की

चाईबासा. उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर जिला में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिलास्तरीय बैठक की गयी. गुरुवार को समाहरणालय में हुई इस बैठक में दोनों अधिकारियों ने त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, जुलूस का समय एवं रूट चार्ट पर चर्चा की. अधिकारियों ने पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही ताजिया जुलूस के निर्धारित मार्गों का ड्रोन कैमरा के माध्यम से सत्यापन करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने बताया सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने के लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन माहौल बिगाड़ने वालों के के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को त्योहार के दिन चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति तथा एंबुलेंस की तैनाती का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता को बिजली एवं पानी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि जुलूस मार्ग में रोशनी की व्यवस्था करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को आपसी समन्वय के साथ संपूर्ण व्यवस्था पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार (भाप्रसे), सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक श्री शुवेन्दु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, संबंधित कार्यकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel