गुवा. मकर संक्रांति पर बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, चूड़ा-दही व तिलकुट वितरण किया. कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने पूजा की. पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी ने भव्य मेले का आयोजन किया. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस समेत विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये, जिनका बच्चों ने खूब आनंद उठाया. मिथिला के जनकपुर से आये पांच पुरोहितों के साथ आचार्य रोशन झा के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. संध्या के समय मंदिर कमेटी की ओर से भजन-कीर्तन व बच्चों के लिए बूगी-बूगी डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों को 16 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुदीप दास के साथ समीर पाठक, मुकेश लाल, गणेश दास, रेणु देवी, राजा बिहारी, राजा महापात्रो, हरजीवन कश्यप, भानु चंद्र दास, संतोष बेहरा समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

