13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : फिटनेस व अनुशासन ही सफलता की कुंजी: तरुण हुरिया

ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का डीआरएम ने किया उदघाटन, खेल भावना से खेलने के लिए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर स्थित महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को 39वां ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ. समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. डीआरएम ने सभी जोनों के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह चैंपियनशिप रेलकर्मियों में खेल भावना और फिटनेस के प्रति जागरुकता बढ़ाने का माध्यम है. उन्होंने आयोजन की सफलता और उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए सेरसा टीम की सराहना की. कार्यक्रम में रेलवे खेल अधिकारी हेमंत मधुर, मुख्य रेफरी, जज उपस्थित थे. संचालन मंतोष डे ने किया.

10 वर्गों में दिखा रहे शारीरिक सौष्ठव का जौहर:

प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने शरीर के वजन के आधार पर दस अलग-अलग भार वर्गों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को 55 किलोग्राम वर्ग से शुरुआत हुई, जो 100 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग तक चली. विभिन्न जोनों से पहुंचे बॉडी बिल्डरों ने मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. निर्णायक मंडली ने बॉडी बिल्डरों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखते हुए अंक प्रदान किए. जजों के अनुसार, इस बार प्रतिभागियों का स्तर इतना ऊंचा रहा कि अंक देना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. मंगलवार को हुए मुकाबलों में हर वर्ग से 3 से 4 प्रतिभागी बाहर हो गए, जबकि चुने गये खिलाड़ी बुधवार के फाइनल में संघर्ष करेंगे.

आज फाइनल मुकाबला:

बुधवार को चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए संघर्ष करेंगे. इसके अलावा ओवरऑल चैंपियन, मिस्टर रेलवे और बेस्ट पोज़र के खिताब के लिए भी मुकाबला होगा.

प्रतिभागियों की सूची:

चैंपियनशिप में 55 किग्रा से लेकर 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया. 55 किग्रा भार वर्ग में शुभम कुमार, एम राहुल मेइतेई, सागर नागावकर, आकाश दास, मनीष कुमार, जी श्रीपाल राजेश व राहुल दाबेकर, 60 किग्रा भार वर्ग में नितिन कुमार, कंथा बालकृष्णा, एस बालासुंदरम, कुंदन कुमार गोप, गोरख बानकुली, मनीष महतो व शैलेश अदंगल, 65 किग्राभार वर्ग में बी गोपी, सोजल दास, केदार जे पाटिल, भूपेंदर सिंह, अनिल पुजारी, वैभव महाजन व सतीश कुमार एमबी, 70 किग्राभार वर्ग में पी सुधाकर, नीरज कुमार, विगणेश, मनीष रजक, राजू खान, प्रतीक पंचाल, गणेश पाटिल, टी रामाकृष्णा, इमरान व प्रितम घोष, 75 किग्राभार वर्ग में बेंजामिन, रक्षित, के हरि बाबू, रमेश कन्नान, विनायक कुरले व टी मिनाक्षी सुंदरम, 80 किग्रा भार वर्ग में राजेश दमिल्लो, राहुल चिंदा, एन मुरली, ग्रिस एस, अश्विन शेठ्ठी व पी मनिकांदन, 85 किग्रा भार वर्ग में गणेश जावेद, नवीन, अमन कुट्टी, कैलाश सिंह, श्रीराम आर, एन सरबो सिंह, अब्दुल जलील, ए विगनेश, रेय्यश एमडी व सत्यनारायण आरटी, 90 किग्रा भार वर्ग में स्वरूप एम बंगेरा, धर्म सिंह, एके रारी, अश्वत सुजान, ए मोहम्मद, बी गणेश मनिक, ई कार्तिक, नितिन अडोले, एस उदय कुमार व वी जयप्रकाश, 100 किग्रा भार वर्ग में एन राजाशेखर, के लविन, एमडी अनवर, शानमुगानाथन, जय कुमार, राम निवास, गणेश उरांकर, कमल हसन व श्याम शर्मा एवं 100 से अधिक किग्रा भार वर्ग में विजय कुमार, अनस हुसैन, एम राजकुमार, जावेद अली खान, नितिन चंदिला व संतोष दुबे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel