ePaper

Chaibasa News : नये वर्ष पर मंदिर, गुरुद्वारा और गिरजाघरों में उमड़े श्रद्धालु

1 Jan, 2026 11:14 pm
विज्ञापन
Chaibasa News : नये वर्ष पर मंदिर, गुरुद्वारा और गिरजाघरों में उमड़े श्रद्धालु

लोगों ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद पिकनिक स्थलों पर वनभोज का आनंद उठाया.

विज्ञापन

चाईबासा.

नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को चाईबासा में उत्साह व उल्लास का वातावरण रहा. ज्यादातर लोगों ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद पिकनिक स्थलों पर वनभोज का आनंद उठाया. सुबह से 12 बजे तक मंदिरों, गुरुद्वारा, गिरजाघरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. मंदिरों में विशेष पूजा की गयी. वहीं, गुरुद्वारा व गिरजाघरों में विशेष अरदास व प्रार्थना सभा हुई.

चर्चों में हुई प्रार्थना सभा

शहर के रोमन कैथोलिक चर्च, जीइएल चर्च, सीएनआइ चर्च और पेंतिकॉस्टल ऑफ गार्ड में सुबह पल्ली पुरोहितों ने विशेष प्रार्थना सभा की. पल्ली पुरोहितों ने चर्चों में मिस्सा बलिदान के बाद सभी विश्वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

सदर बाजार काली मंदिर में रही कतार

इधर, मंदिर कमेटियों ने नववर्ष को लेकर विशेष व्यवस्था की थी. लोगों ने घर की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. मंदिरों में देवी-देवताओं को प्रसाद चढ़ाकर भक्तों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. सदर बाजार स्थित मां काली की मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी.

गुरुद्वारा में हुई सामूहिक अरदास

गुरुद्वारा साहिब में नववर्ष पर सामूहिक अरदास का आयोजन किया गया. श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरुमुख सिंह खोखर ने बताया कि नववर्ष पर संगत ने वाहेगुरु से सुख-शांति, आपसी भाईचारे और समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की. अरदास उपरांत गुरु का प्रसाद संगत के बीच वितरित किया गया.

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

नोवामुंडी.

नववर्ष पर नोवामुंडी बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी लंबोदर पांडा, कमेटी के सदस्यों में फिरोज प्रसाद, राजेश पोद्दार, कुंदन प्रसाद, रमाकांत साहू, सचिन सेठ, और भक्तों में मुकेश ठाकुर , पूजा देवी, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी, जूली प्रसाद एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKASH

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें