गुवा. बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार की रात को मां शेरावाली का विशाल जागरण का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व उद्योगपति सह समाजसेवी संजू शारदा ने किया. रात 10 बजे मां की पूजा-अर्चना और 11 कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान दिल्ली से आये टी-सीरीज के गायक एन कृष्णमूर्ति, भक्ति सागर के भजन गायक सरदार बलबीर सिंह और जमशेदपुर की गायिका पूजा झा ने एक से बढ़कर एक हिंदी और भोजपुरी भजनों की प्रस्तुति दी. उनके भक्ति गीतों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे. वहीं, टाटानगर से आये सूरज प्रिया की झांकी टीम ने राम चरित्र मानस पर आधारित झांकियां प्रस्तुत कीं. राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की भूमिकाओं से सजीं झांकियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया. इस दौरान श्री शारदा ने श्रद्धालुओं के बीच महाभोग वितरण किया. जागरण में चाईबासा, झींकपानी, जगन्नाथपुर, किरीबुरु, बड़बिल, बोलानी, रांची, जमशेदपुर और गुवा सहित आसपास के कई स्थानों से लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान, बड़ाजामदा के संरक्षक संजय शारदा, अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव संतोष प्रसाद, कोषाध्यक्ष सौरभ बोस सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में भजन संध्या आयोजित
गुवा-मनोहरपुर मार्ग स्थित मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं का पूजन किया गया. पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया. इसके बाद महाभोग प्रसाद का वितरण हुआ. इस दौरान वन देवी दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी गौतम पाठक ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा कर मां दुर्गा से जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी हो जाती है. मौके पर कमेटी के सदस्य साधु चरण सिद्धू, गंगा सिद्धू, संदीप गुप्ता, भोला नाथ साहू, नवी दत्त महापात्रो, रेणु सिंह, झरनी दास, शंकर राउत, लाल बहादुर, डॉ बिप्लब दास, बुलन राय चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

