16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा विभाग, 13 कोषांग बनेंगे

पश्चिमी सिंहभूम. चाईबासा व चक्रधरपुर नप क्षेत्र के वार्डों में सर्वे पूरा

चाईबासा. नगर निकाय चुनाव-2026 को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा व चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में सर्वे पूरा कर लिया गया है. वार्डों के वोटर लिस्ट के विखंडीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. चाईबासा के 21 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 36,428 और चक्रधरपुर के 23 वार्डों में 45,265 है. चाईबासा में थर्ड जेंडर शून्य व चक्रधरपुर में 06 हैं. वहीं झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग आयोग के आदेशानुसार 13 कोषांगों का गठन किया जा रहा है. ऐसे में संभावना है कि जल्द नगर निकाय का चुनाव कराया जायेगा. चौक- चौराहे पर चर्चा है कि अगले दो माह बाद नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज जायेगा. चुनाव को लेकर शहरी मतदाताओं में भी उत्सुकता बनी है. हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं की है. चुनाव को लेकर भाग्य आजमाने के इच्छुक लोगों ने कसरत शुरू कर दी है. हालांकि नप चुनाव की सभी गतिविधियां पंचायत राज विभाग से पूरी की जायेगी.

चाईबासा में 38 व चक्रधरपुर में 49 बूथ आदर्श:

विदित हो कि 21 वार्डों वाले चाईबासा शहरी क्षेत्र में 38 व चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में 49 बूथ आदर्श हैं. चूूंकि यह चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा, इसलिए बैलेट बॉक्स की स्थिति की जानकारी ली जा रही है. ताकि जरूरत के हिसाब से मतपेटी की मांग की जाये या फिर मतपेटियों की मरम्मत करायी जा सके.

इन कोषांगों का होगा गठन

निर्वाचन, कोषांग, कार्मिक कोषांग, पतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि- व्यवस्था यह आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मिडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सूचनातकनिकी कोषांग व नियंत्रण कक्ष कोषांग.

चुनाव लड़ने के इच्छुक 
लोगों की कसरत शुरू

इधर, नगर निकाय चुनाव को लेकर इच्छुक व्यक्तियों ने दो माह पूर्व से सामाजिक कार्यों में अभिरुचि लेनी शुरू कर दी है. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं. पुराने मित्रों से मेल-जोल बढ़ाना शुरू कर दिया है. शहर की चाय- पान दुकानों पर भी नप चुनाव को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

चाईबासा नगर निकाय

कुल वोटर 36428पुरुष वोटर18200महिला वोटर18228

थर्ड जेंडर शून्य

चक्रधरपुर नगर निकाय

कुल वोटर 45,265

पुरुष वोटर22205

महिला वोटर 23054

र्थड जेंडर 06

– हमलोगों को झारखंड राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करना है. तैयारी की जा रही है. इसके तहत कोषांगों का गठन किया जा रहा है. आसन्न नगर निकाय का चुनाव बैलेट बॉक्स के माध्यम से होगा. –

सविता टोपनो

, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel