15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जवानों में दिखा समर्पण और टीम वर्क

सीआरपीएफ 174 बटालियन चाईबासा का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

चाईबासा.

सीआरपीएफ 174 बटालियन चाईबासा का 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में बटालियन के अधिकारी व जवान एवं उनके परिजन शामिल हुए. उत्सव का शुभारंभ मेले के आयोजन से हुआ. इसमें आकर्षक भोजन स्टॉल, पारंपरिक खेल तथा मनोरंजक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया. यह आयोजन सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के आपसी मेल-जोल एवं एकजुटता का प्रतीक रहा.

शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

हवन के साथ कार्यक्रमों का आरंभ हुआ. इसमें वाहिनी के अधिकारी और बल के सभी जवानों राष्ट्र की समृद्धि की कामना की. इसके उपरांत शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इसके बाद कमांडेंट मनोज डंग द्वारा गार्ड की सलामी ली गयी. ‘सैनिक सम्मेलन’ में कमांडेंट मनोज डंग ने जवानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना. समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल जवानों के मनोबल बढ़ता है, बल्कि संगठन के भीतर भाइचारे, एकता और समर्पण की भावना पैदा होती है. शाम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीमवर्क और प्रतिस्पर्धी भावना का परिचय दिया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

जवानों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

: शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि सुनील कुमार डीआइजी, सीआरपीएफ, उनकी पत्नी श्रुति लता ने जवानों का उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर सुरेश कुमार, त्रिलोक नाथ सिंह कमांडेंट 134 भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जवानों एवं उनके परिवारों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. इसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel