जैंतगढ़.
जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैंतगढ़- मझगांव मुख्य सड़क पर मुंडुई नाला के पास सड़क दुर्घटना में बारला गांव निवासी कार्तिक प्रधान (21) की मौत हो गयी. वह शनिवार की शाम को बाइक से रक्षाबंधन में घर आये मेहमान को गुमुरिया छोड़ने गया था. वापसी के दौरान मुंडुई नाला के पास ईंट भट्ठा तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने कार्तिक को धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मोड़ के पास नियंत्रण खो दिया था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार काफी दूर छिटक कर गिर गया. उसके सिर के पिछले भाग में गंभीर चोट आयी है.इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. उसके सिर में छह टांके लगाये गये. इसके बाद उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए क्योंझर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कटक रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कार्तिक की मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया. कार्तिक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

