जगन्नाथपुर.
जगन्नाथपुर स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज दीपावली से पूर्व “दीपोत्सव सृजन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भैया-बहनों के बीच रंगोली बनाओ, दीप सजाओ, माला बनाओ, कलश सजाओ तथा दीप निर्माण प्रतियोगिताएं हुईं. विद्यालय परिसर रंग, प्रकाश और उत्साह से आलोकित नजर आया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, समिति सदस्य मनोरमा प्रधान, तथा अभिभाविका बबीता प्रधान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. कुल 126 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया. आचार्यों ने विद्यार्थियों को स्वदेशी दीपावली मनाने तथा पर्यावरण के अनुकूल सामग्री उपयोग करने का संदेश दिया. निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का चयन सृजनात्मकता, स्वच्छता और प्रस्तुति के आधार पर किया. समिति सदस्य मनोरमा प्रधान ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की सृजनशीलता और कलात्मकता को विकसित करती हैं. अंत में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

