चाईबासा. पांड्रासाली ओपी अंतर्गत तोरसिंदरी गांव में करंट की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान तोरसिंदरी गांव निवासी बीरसिंह हेंब्रम (36) और उनकी पत्नी पुरगुन हेंब्रम (31) के रूप में हुई है. रविवार सुबह पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शाम में खेत में पानी देखने गये थे दंपती :
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब पांच बजे पति-पत्नी पानी देखने के लिए खेत की ओर गए थे. खेत के पास रास्ते में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरा हुआ था. पुरगुन हेंब्रम ने तार को हाथ से हटाने की कोशिश की, जिससे उसे करंट लग गया. बिजली का तार उनकी छाती से सट गया. पत्नी को गिरा देख बीरसिंह हेंब्रम दौड़कर आये और पत्नी के शरीर से तार हटाने का प्रयास करने लगे, इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गये. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर का स्वीच बंद किया :
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने गांव के ट्रांसफॉर्मर का स्वीच बंद कर दिया और दंपती के शवों को घर ले आये. इसके बाद घटना की सूचना गांव के मुंडा को दी गयी. मुंडा ने पुलिस को सूचना दी. रविवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दंपती नि:संतान थे. उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि बिजली का तार काफी समय से जमीन पर गिरा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

