13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ओड़िया मवि का निर्माण छह माह से ठप, अशोक ने किया निरीक्षण

पश्चिमी सिंहभूम के केरा गांव स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय का निरीक्षण भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने किया.

बंदगांव.

पश्चिमी सिंहभूम के केरा गांव स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय का निरीक्षण भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने किया. ग्रामीणों ने बताया कि एनआरइपी विभाग द्वारा विद्यालय में दो नये कमरों का निर्माण कार्य पिछले छह माह से ठप पड़ा है.

जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने भवन की बुनियाद तैयार कर कॉलम डालने के बाद कार्य बंद कर दिया. लंबे समय से काम रुका रहने के कारण विद्यालय परिसर में खुदाई और खुली छड़ें दुर्घटना का खतरा बढ़ा रही हैं. विद्यालय में कुल तीन कमरे हैं, जिनमें से एक कमरे में निर्माण सामग्री रखी गयी है. ऐसे में पहली से आठवीं तक की सभी कक्षाएं मात्र दो कमरों में संचालित की जा रही हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी को दी. उन्होंने विद्यालय पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और प्रधान अध्यापिका से जानकारी ली. प्रधान अध्यापिका ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों से ही निर्माण कार्य बंद है और अब तक पुनः शुरू नहीं हुआ है. निरीक्षण के दौरान अशोक षाड़ंगी ने विभाग और ठेकेदार दोनों की कार्यशैली पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि कार्य शुरू होने के बाद बीच में रोक देना विभाग की लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाता है. निर्धारित समय सीमा के बावजूद कार्य पूर्ण न होना जांच का विषय है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और ईंट की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है. निरीक्षण के दौरान कामख्या साहू, श्रीवंत षाड़ंगी, विनोद शर्मा, विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel