चक्रधरपुर.
सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में दीपावली पर्व पर चारों सदनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक आयोजित की गयी. विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे रंगों, दीपों और विद्यार्थियों की रचनात्मकता से जगमगा उठा. रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो सदनों के छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोलियां बनायीं. विशेषता यह रही कि छात्रों ने स्वयं दीपकों को सजाकर रंगोली का हिस्सा बनाया, जिससे परिसर दीपोत्सव की झिलमिलाहट से चमक उठा. प्रधानाध्यापिका अंजलिना फर्नांडो ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक, तर्कशक्ति, बौद्धिक और कलात्मक विकास में सहायक होती हैं तथा टीम भावना और रचनात्मक सोच को बढ़ाती हैं. निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति, सृजनात्मकता और समन्वय के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया. कार्यक्रम के अंत में छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. इस आयोजन के माध्यम से दीपावली के प्रकाश, सृजन और एकता के संदेश को साकार किया.प्रावि शिवलाल हरिजन में हर्षोल्लास से मनी दीपावली
चक्रधरपुर. दीपावली पर्व के पूर्व अंतिम विद्यालय दिवस पर प्राथमिक विद्यालय शिवलाल हरिजन में बच्चों, शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों तथा माता समिति के बीच हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनायी गयी. इस अवसर पर बच्चों में मिठाई और पटाखों का वितरण किया गया. विद्यालय परिसर को बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर एवं दीये जलाकर सुंदर ढंग से सजाया. सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के शिक्षक कौशल सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

