13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बाजारों में गूंज रही जिंगल बेल बच्चों में सांता बनने की लगी होड़

सांता ड्रेस, केक व कैंडल्स की बढ़ी डिमांड, शहर में उत्सव का माहौल

चाईबासा. क्रिसमस का पर्व नजदीक आते ही शहर का बाजार रंग-बिरंगे उपहारों से सज गया है. बदलते ट्रेंड के साथ इस बार दुकानों में गिफ्ट्स की नयी-नयी वेरायटी देखने को मिल रही है. क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज की ड्रेस, म्यूजिकल आइटम, घंटी, स्टार, कैंडल, सांता टोपी, रंग-बिरंगी झालर और चरनी बच्चों व बड़ों दोनों को आकर्षित कर रहे हैं. दुकानदारों ने अपने स्टॉल और दुकानों के बाहर सजावटी व उपहार सामग्री सजा दी है.

सांता ड्रेस की बढ़ी डिमांड:

दुकानदारों के अनुसार, इस बार बाजार में सांता टोपी, ड्रेस और मुखौटा की सबसे अधिक मांग है. बच्चे ही नहीं, बड़े भी क्रिसमस पर सांता बनने के लिए उत्साहित हैं और ड्रेस खरीद रहे हैं. बच्चों को आकर्षित करने के लिए दुकानों के बाहर सांता हेयर बैंड, जिंगल बेल, गिफ्ट्स और क्रिसमस ट्री मनभावन ढंग से सजाये गये हैं.

कैंडल सेट और केक की भी बढ़ी मांग:

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर क्रिसमस केक, चॉकलेट और आकर्षक डिजाइनों वाले गिफ्ट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कई दुकानदारों ने बताया कि अब तक लगभग 50 क्रिसमस केक के ऑर्डर मिल चुके हैं. बेलपाल केक की कीमतें एक पौंड का 350 रुपये और दो पौंड का 700 रुपये रखी गयी हैं.

कैरोल सिंगिंग से गूंजेगी खुशियां

क्रिसमस की खुशियों में कैरोल सिंगिंग का विशेष महत्व है. युवा वर्ग कैरोल के माध्यम से घर-घर जाकर प्रभु यीशु की आराधना कर रहा है और लोगों को उनके आगमन का संदेश दे रहा है. पर्व को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों में अपार उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने घरों के साथ-साथ गिरजाघरों को भी रंग-रोगन कर सजा रहे हैं.

उपहारों की कीमत

क्रिसमस ट्री 100 से 300 रुपये

घंटी 50 रुपये

टोपी 40 रुपये

लरी 40 रु पीस

स्टार 50 से 200 रुपये

सांता ड्रेस 300 से 400 रुपये

मुखौटा 10 रुपये

झालर 120 रुपये पीस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel