चाईबासा.
स्थानीय समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में चाईबासा एवं चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दोनों नगर परिषदों के प्रशासकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने दोनों नगर परिषदों के प्रशासकों को निर्देश दिया कि चाईबासा एवं चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में लगायी गयी लाइटों की कुल संख्या, लोकेशन एवं वर्तमान में चालू लाइटों की स्थिति से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन 12 नवंबर तक उपलब्ध कराएं.स्वच्छ भारत मिशन के तहत चाईबासा में सॉलिड वेस्ट प्लांट स्थापित
बैठक में चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित कर दिया गया है और एजेंसी के माध्यम से कार्य किया जा रहा है. पुरानी डंप साइट पर लिगेसी वेस्ट की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा
तालाबों के सौंदर्यीकरण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि थॉमसन तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण से मुक्त कराये गये खाली स्थान पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि थॉमसन तालाब के खतियानी नक्शे में डीपीआर के लिये गये क्षेत्रफल से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए. वहीं, चक्रधरपुर नगर परिषद प्रशासक विजय कुमार हंसदा ने बताया कि पोटका तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.चक्रधरपुर में सॉलिड वेस्ट प्लांट के लिए स्थल चयन प्रक्रिया जारी
चक्रधरपुर नगर परिषद प्रशासक ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है तथा इसके लिए तीन संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया है. इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आबादी क्षेत्र से दूर चयनित स्थल पर प्लांट लगाने के लिए सभी हितधारकों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान किया जाए. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में सभी कम्युनिटी एवं पब्लिक टॉयलेट निःशुल्क किये जाएं. साथ ही, दोनों नगर परिषद प्रशासकों को शहर क्षेत्र में डस्टबिन की आवश्यकता से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया.चाईबासा में टाउन हॉल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने चाईबासा नगर परिषद प्रशासक को टाउन हॉल निर्माण के प्रस्ताव एवं स्थल चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त बताया गया कि चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र में सिविल कोर्ट के पास एवं अन्य स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें 15 दिनों के भीतर क्रियान्वित करने की योजना है.
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में मुख्य रूप से सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, चाईबासा नगर परिषद प्रशासक संतोषनी मुर्मू, चक्रधरपुर नगर परिषद प्रशासक विजय कुमार हंसदा, चाईबासा नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, चक्रधरपुर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, अभिषेक राहुल तथा चाईबासा नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार आनंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

