11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : संगठन की मजबूती को सहयोग करने का संकल्प

कांग्रेस ने नगर निकायों में कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है.

चक्रधरपुर.

कांग्रेस ने नगर निकायों में कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. रविवार को वन विश्राम गृह, चक्रधरपुर में नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया.

चयन समिति के तय प्रारूप को प्रदेश कार्यालय भेजा जायेगा

बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि नगर एवं वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाना चाहिए. चयन समिति द्वारा तय प्रारूप में नगर एवं वार्ड अध्यक्षों के प्रस्ताव को हस्ताक्षरित कर प्रदेश कार्यालय को भेजा जायेगा. बैठक में चर्चा हुई कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत नगर और वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन, मतदान केंद्रवार बीएलए की नियुक्ति सहित कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जाने हैं. ये थे उपस्थित थे : जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह चयन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, चयन समिति के सदस्य अनुप्रिया सोय, राजेश शुक्ला, अम्बर राय चौधरी, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष तौहीद आलम, वरीय कांग्रेसी दीनबंधु घोष, उषा मुखी, हरि राव, राम सिंह सावैयां, रीना मुखी, चुन्नूउर रहमान, सन्नी रॉबर्ट अंथोनी, शरण मंडल, शाह आजम, गुलशेर हुसैन, दीपक साहू, मयूर खान, प्रदीप बाग, मो. शाकिर, आफताब मोईन, एम. वार्सी, लाला भाई, दानिश खान, सोनू मुजाहिद, अमन मुस्तफा एवं शाहजहां सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel