चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में इसाई समुदाय की ओर से ऑल सोल डे (कब्र पर्व) पर समुदाय ने अपने दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा और प्रार्थना की. रविवार को चक्रधरपुर के रोमन कैथोलिक समाज के लोगों ने सुबह से ही कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फूल चढ़ाये और मोमबत्तियां जलायीं. उन्होंने पहले से ही कब्रों की सफाई और सजावट की थी. सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के फादर एस. पुथुमाई राज ने परिसर में सभी दिवंगत आत्माओं के लिए परमेश्वर से शांति की प्रार्थना की. यह श्रद्धांजलि सभा शाम 4:30 बजे आरंभ हुई और देर शाम तक जारी रही. कैथोलिक मान्यता के अनुसार, मृत्यु के बाद मानव आत्मा ईश्वर के समीप जाती है और उसके अच्छे कर्मों की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. परंपरा के अनुसार, इस दिन लोग कब्रों पर फूल, अगरबत्ती और मोमबत्तियां अर्पित करते हैं. अपने पूर्वजों को ससम्मान याद करते हैं. सुबह की पाली में मिस्सा बलिदान भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में इसाई अनुयायी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

