चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ इंजीनियर (टीएम) सुधांशु शर्मा ने शुक्रवार को सीनी रेलवे वर्कशॉप का जायजा लिया. उन्होंने ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली. इस क्रम में मेंस कांग्रेस की टीम ने चीफ इंजीनियर श्री शर्मा से मुलाकात कर वर्कशॉप व रेलकर्मियों के लोकल मुद्दों व विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. सीनी में एइएन की प्रतिनियुक्ति करने, आवास किराया भत्ता, रेगुलर प्रमोसन, केडर की संख्या में बढ़ोत्तरी करने, ओटी व यात्रा भत्ता की समस्या को दूर करने की मांग की है. मौके पर मेंस कांग्रेस के सदस्य संजय सिंह, मानस भट्टाचार्य, चंद्र शेखर, सुशील कुमार, वसुदेव मुर्मू, मनीष, बी रवि, सुरेश महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

