मझगांव. मझगांव प्रखंड के खैरपाल में युवक संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक पदकंदुक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी व विशिष्ट अतिथि विधायक निरल पुरती शामिल हुए. फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में बेनाम बादशाह चाईबासा और टिक टॉक इलेवन चक्रधरपुर के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई. मैच में टिक टॉक इलेवन ने 1-0 से विजय हासिल करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की. विजेता टीम को समिति की ओर से 1.25 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 70 हजार रुपये बतौर
पुरस्कार दिया गया.
खेल के क्षेत्र में करियर बनायें खिलाड़ी : जोबा माझी
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि खेल में अनुशासन और तालमेल जरूरी है. उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की अपील की, ताकि खेल को करियर बनाने का अवसर मिल सके. विधायक निरल पुरती ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. सरकार विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ फुटबॉल ही नहीं बल्कि तीरंदाजी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, रग्बी समेत अन्य खेलों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए भी लगातार कार्य कर रही है. के पर मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, मानकी-मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा समेत अन्य उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष ठाकुर रौशन सिंकू, सागर सिंकू, भीमसिंह सिंकू, बागुन सिंकू, सोबन सिंकू का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

