चाईबासा.
चाईबासा के संत जेवियर उच्च विद्यालय लुपुंगुटू में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त चंदन कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार उपस्थित थे. दोनों अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं. साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की राह तैयार करती हैं.चक्रधरपुर के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत व 11 कांस्य पदक जीते
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, ऊंची कूद आदि में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. प्रतियोगिता में चक्रधरपुर ब्लॉक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. चक्रधरपुर के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत व 11 कांस्य पदक जीता.इस उपलब्धि के लिए सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन होने पर खिलाड़ियों को बधाई दी. जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने कहा कि चक्रधरपुर का यह प्रदर्शन आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के लिए नयी उम्मीद लेकर आएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

