13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा उपद्रव: 74 नामजद और 500 अज्ञात पर जानलेवा हमला का केस दर्ज, 16 लोग भेजे गये जेल

चाईबासा के तांबो चौक पर पुलिस कर्मियों पर पथराव के आरोप में जिला पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

चाईबासा.

चाईबासा के तांबो चौक पर पुलिस कर्मियों पर पथराव के आरोप में जिला पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इनमें 6 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो के बयान पर 28 अक्तूबर, 2025 को मुफ्फसिल थाना में 74 नामजद समेत 500 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि नो इंट्री बंद करने व गिरफ्तार लोगों को रिहाई करने की मांग पर 27 अक्तूबर की दोपहर परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा का आवास अनिश्चितकालीन घेराव करने को लेकर लोगों ने तांबो चौक पर धरना- प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन का नेतृत्व साधु चरण बानरा, महेंद्र जामुदा, गुरा सिंकु, बासिल हेंब्रम व सदर प्रखंड के कुरसी पंचायत के मुखिया निरेश देवगम ने किया. लगभग 500 महिला-पुरुषों ने नाजायज मजमा बनाकर लाठी-डंडा, बैनर-पोस्टर लेकर उग्र होकर तांबो चौक के आने-जाने वाले मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. अपनी मांग को लेकर काफी उग्र प्रदर्शन करने लगे. उक्त लोगों ने पीछे से भीड़ का नेतृत्व किया. बताया है कि उन लोगों को काफी समझाने-बुझाने की प्रयास किये, लेकिन वे लोग नहीं सुने. अपने जिद पर अड़े रहे. उन्होंने बताया है कि भीड़ ने तांबो चौक में निश्चितकालीन धरना के लिए अनुमति की मांग की.

गिरफ्तार आरोपी

1. डुबलिया कुंकल, टुटुगुटू (झींकपानी) 2. राज तामड़िया, गितिलपी (मुफ्फसिल थाना) 3. दुंबी सावैंया, गितिलपी (मुफ्फसिल थाना) 4. रविंद्र गागराई, बीचाबुरु (कुमारडुंगी) 5. अविनाश बिरुवा, लुमझरी (मंझारी) 6. साइमान तियु, हेंसल (राजनगर) 7. नदीम शेख, तांबो (चाईबासा) 8. मनीष चंद्र सामड, मुड़दा (मंझारी) 9. साहिल बिरुवा, अंकलकुटी 10. सुमी लागुरी, गुंडीपुवा (मुफ्फसिल थाना) 11. ननिका पुरती, बादुड़ी (मुफ्फसिल थाना) 12. तुलसी पुरती, बादुड़ी (मुफ्फसिल थाना) 13. लक्ष्मी कुंटिया, हड़िरा (टोंटो) 14. शिवानी सावैयां, गितिलपी (मुफ्फसिल थाना) 15. दुखनी सावैयां, गितिलपी (मुफ्फसिल थाना) 16. एक अन्य

उपद्रवियों के हिंसक होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले दागे

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि शाम को चौक पर चूल्हा जलाकर भोजन पकाने लगे. वहां अनुमति खाना पकाने का अनुमति नहीं दी गयी. उन लोगों को सड़क से हटकर एक किनारे रहने को कहा जा रहा था, ताकि सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से हो सके. लेकिन वे लोग नहीं माने और उग्र होकर प्रतिनियुक्त पुलिस बल को लक्षित करते हुए ईंट, पत्थर, लाठी-डंडा व शीशा बोतल पर हमला करने लगे. उपद्रवियों ने एसडीपीओ समेत पुलिस प्रशासन के छह सरकारी वाहनों को पत्थर व लाठी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद मेरे द्वारा आंसू गैस छोड़ने का आदेश दिया गया. इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस बल पर हमला करना शुरू कर दिया, तब पुलिस बल ने लाठी-चार्ज करना शुरू कर दिया.

तांतनगर मार्ग पर ट्रकों के शीशे तोड़े गये

बताया है कि तांतनगर मार्ग पर ट्रकों के शीशा तोड़े गये. पथराव से एसडीपीओ बहामन टूटी, सार्जेंट मेंजर मंशु गोप, पुअनि मेघनाथ मंडल, मिथुन कुमार समेत पुलिस कर्मियों में पराशर गोप, घासीराम महतो, राजाराम हेंब्रम, कामेश्वर मुंडा घायल हो गये हैं. उपद्रवी रुक-रुककर पथराव कर रहे थे. इसके बाद रात्रि में विभिन्न थानों से पुलिस मांगवा कर मामले पर काबू पाया गया. बताया है कि उपद्रवियों ने प्रतिनियुक्त बल पर जानलेवा हमला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel