16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चोरी व छिनतई से व्यापारी भयभीत

त्योहारी समय में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहने से व्यापारिक गतिविधियां बाधित नहीं होंगी : संजय चौबे

चाईबासा. चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संजय चौबे के नेतृत्व में जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु से शिष्टाचार भेंट की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. उन्होंने आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के दौरान शहर में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अपराध रोकथाम पर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने बताया की शहर में चोरी और छिनतई की घटनाओं में वृद्धि, जिससे आम नागरिक और व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. त्योहारी सीजन में अपराध बढ़ने की आशंका के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कदम आवश्यक. सदर बाजार, मधुबाजार, मेन रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती और रात्रि गश्त बढ़ाई जाये. ट्रैफिक प्रबंधन, नो-पार्किंग जोन की कड़ी निगरानी और भीड़ के दौरान मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती. नेशनल हाईवे चाईबासा-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य को पुनर्जीवित करना. प्रमुख मार्गों पर अनियंत्रित बाइकर्स गैंग पर सख्त कार्रवाई. शहर में बढ़ रहे नशाखोरी की समस्या पर पुलिस का ध्यान आकर्षित. चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग के बीच खूंटपानी में नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग. चेंबर अध्यक्ष संजय चौबे ने कहा कि व्यापारी वर्ग शहर की आर्थिक रीढ़ है और त्योहारी समय में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहने से व्यापारिक गतिविधियां बाधित नहीं होंगी. उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय से शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता देने का आग्रह किया ताकि एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित चाईबासा बन सके.

प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल

ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजीव खिरवाल, दुर्गेश खत्री, सचिव नीरज संदवार, सयुंक्त सचिव विवेक कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष सीए मुकेश कुमार पोद्दार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel