मनोहरपुर.
गांधी मैदान चिरिया में जिला स्तरीय एकदिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन खेल समिति के तत्वाधान में हुआ. खेल के प्रति महिलाओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया.
खेल के निर्णायक मुकाबले में ड्रेगन एफसी चाईबासा ने टारगेट एफसी चक्रधरपुर को 1-0 से मात दी. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव व अन्य अतिथियों ने ट्रॉफी और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि चिरिया ओपी के सहायक अवर निरीक्षक अशोक विश्वकर्मा ने फुटबॉल में किक मार कर किया. टूर्नामेंट में ड्रेगन एफसी चाईबासा की खिलाड़ी खुशबू हेस्सा को बेस्ट स्कोरर, नेहा इलेवन चिरिया की सुमिरा को बेस्ट गोलकीपर और टारगेट एफसी चक्रधरपुर की सुनीता हेम्ब्रोम को मेन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया. चिड़िया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने सभी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की. उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की. श्री अंसारी ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं. मौके पर थोमस लागुरी, किरण दास, संतोष पांडेय, तांत पावल होरो समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

