जैंतगढ़.चंपुआ में ओडिया नववर्ष पर पवित्र महाविषुब संक्रांति, पना संक्रांति व हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा के लिए लोगों की भीड़ रही. घर के आंगन में तुलसी के पौधे बांधे गए. पना संक्रांति पर विभिन्न संगठनों द्वारा जल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंगलार की सुबह करीब 10 बजे चंपुआ के गांधी चैक पर चंपुआ एनएसी अध्यक्ष गिरिजा शंकर साहू की देखरेख में पना पेय (एक प्रकार का शीतल पेय) वितरण किया गया. विधायक प्रतिनिधि गणेश खिलार के साथ सुभाष राम, रामाकांत मिश्रा, बबूला साहू, मानस साहू, अशोक दास, दिनेश महंता ने जल वितरण कार्यक्रम का संचालन किया. इसी तरह चंपुआ राधा कृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से श्री राधाकृष्ण मंदिर के सामने जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों के बीच दही, बेल, चीनी, गुड़ और विभिन्न प्रकार के फलों से मिश्रित स्वास्थ्यवर्धक जल के अलावा भोजन भी वितरित किया गया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य रवींद्र मोहंती, वरुण साहू, अक्षय परिडा, सुदाम मिश्रा, दिलीप साहू, परमा दास, अक्षय कर, रवि बारिक, शरत साहू सहित सामाजिक कार्यकर्ता हरेकृष्ण नायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है