9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : समरसता व सौहार्द्र के साथ मनायें दुर्गापूजा : विधायक

न्यू बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति परिसर में बुधवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई.

चक्रधरपुर.

न्यू बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति परिसर में बुधवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक सुखराम उरांव ने की. इस दौरान प्रस्ताव पारित किया गया कि केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष द्वारा गठित नयी कमेटी को सभी पूजा समितियां समर्थन देंगी. इस प्रस्ताव को सभी पंडालों के अध्यक्षों और सचिवों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि पिछले वर्ष घटी अप्रिय घटना से सीख लेते हुए इस बार सभी समितियों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने सभी समितियों से भक्तिभाव और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा आयोजन करने का आह्वान किया.

बैठक में अशोक षाड़ंगी ने सुझाव दिया कि जल्दबाजी में कोई भी ऐसा निर्णय न लिया जाए, जिससे समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रभावित हो. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट से बचने की अपील की. निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 6 सितंबर (शनिवार) शाम 4 बजे टाउन काली मंदिर पूजा कमेटी प्रांगण में होगी, जिसमें नयी केंद्रीय कमेटी का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. बैठक में अशोक षाड़ंगी, राजू प्रसाद कसेरा, शिव पूजन सिंह, प्रताप बर्मन, शेष नारायण लाल, संजय पासवान, राजेश शुक्ला, अरुण साव, दिनेश केडिया, कुमार विवेक, पवन केजरीवाल, विनय बर्मन, जोगेंद्र प्रसाद, दिनेश जेना, समरेश सिंह, राजेश पाल, राजेश गुप्ता, संजय मिश्रा, अनूप दुबे, दीपक सिंह, राजेश राय, धीरज साव, कबीर पाण्डेय, नेहाल गुप्ता, विकास सिंह, श्रवण ठाकुर, सौरभ अग्रवाल, हेमंत पोद्दार, विवेक बर्मन सहित सभी पूजा समितियों के कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel