12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दो माह से नहीं मिला अनाज, कार्डधारियों ने किया हंगामा

चक्रधरपुर प्रखंड के भालियाडीह गांव के राशन डीलर बागुन केराई दो माह से अनाज का वितरण नहीं किया है.

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर प्रखंड के भालियाडीह गांव के राशन डीलर बागुन केराई दो माह से अनाज का वितरण नहीं किया है. इससे कार्डधारियों में आक्रोश है. सभी कार्डधारी शुक्रवार को पूर्व मुखिया सावित्री सवैया के नेतृत्व में शुक्रवार को अनाज लेने के लिए राशन दुकान पहुंचे. डीलर बिना अनाज वितरण किये, दुकान बंद कर चला गया. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

कार्डधारियों ने बताया कि राशन डीलर सितंबर व अक्तूबर का अनाज का वितरण नहीं किया है. कार्डधारियों से पॉश मशीन में अंगूठा लगवा लिया है. रोजाना कार्डधारियों को बुलाता है और घर के बाहर बैठाकर दुकान बंद कर चला जाता है. कार्डधारियों ने कहा कि पूजा का माहौल है.

ग्रामीणों को अनाज नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. डीलर पांच बार सस्पेंड भी हो चुका है. कार्डधारियों ने बकाया अनाज का जल्द वितरण कराने की मांग की. कार्डधारियों ने डीलर बदलने की मांग की है. मौके पर सुनीता लोहार, लक्ष्मी गोप, राहुल गोप, लक्ष्मी लोहार, जांबी जामुदा, विरेन सामड, सुखमती जामुदा, चुमानी गागराई, रोशन गोप, पालो सामड, लक्षण जामुदा, मेचो गोप, सुमिता जामुदा, घासीराम जामुदा, मेचो पुरती, सुखलाल जामुदा, सुकांती गोप, जपाई सामड, मनाय जामुदा, अमन सामड, सुहासिनी गोप, मेंजारी सामड, जुंगा सामड, सुखमती जामुदा, सोमवारी लोहार, मारतम सामड, लक्ष्मी गोप, राहुल गोप, मनाई जामुदा, पालो सामड, प्रधान सामड, भानु ग्वालीन, जंपाई सामड, रामलाल जामुदा, सिंगराय पुरती, अमन सिंह आदि मौजूद थे.मामले को संज्ञान में लेते हुए एमओ को जांच का आदेश दिया गया है. जांच के दौरान दोषी पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जायेगी.

-श्रुति राजलक्ष्मी, एसडीओ

राशन डीलर बागुन केराई अक्तूबर तक का अनाज उठाव कर चुका है. कुछ तकनीकी परेशानी होने के कारण अनाज का वितरण नहीं कर पाया है. जल्द ही राशन का वितरण किया जायेगा.

-सोमा पूर्ति, एजीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel