चाईबासा.तांतनगर ओपी अंतर्गत चिमीसाई गांव के कौवासाई टोला में रविवार की रात महिला की गला रेत कर हत्या करने के 48 घंटे के बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस अबतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. रोलाडीह गांव निवासी संजय बारी (मृतका का भाई) के बयान पर ओपी में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के पति मुकु चांपिया को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि आपकी बहन मंजू उर्फ राजामाई चांपिया की हत्या हो गयी है.उस समय वह अपने ससुराल पासुहातु में थी. घटना की जानकारी मिलते ही वह बहन के ससुराल कौवासाई टोला पहुंचा. घर पर सिर्फ दो बच्चे ही थे. घर के अन्य सदस्य नहीं मिले. पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि घर के सभी सदस्य गांव स्थित घटना स्थल पर है. वह भी घटना स्थल पहुंचा, तो वहां पर उसकी बहन का गला रेता हुआ पाया. उन्होंने दामाद मुकु चांपिया और उसकी सास पर मिलकर बहन की गला रेत कर हत्या करने की आशंका जतायी है. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.जेसीबी चालक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज
चाईबासा.तांतनगर ओपी में जेसीबी चालक के खिलाफ 13 अप्रैल को एक नाबालिग ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने जेसीबी चालक चालक साहेब महतो को आरोपी बनाया है. पीड़िता ने थाने में बताया कि आरोपी ने 26 फरवरी 2025 को तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव मुझे डरा-धमका कर शारीरिक संबंध व अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद उसे बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी. पीड़िता डर से बात किसी को नहीं बतायी. इसके बाद आरोपी द्वारा फोटो वायरल करने की धमकी दी गयी. पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बतायी और मामला दर्ज कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है