7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रक्तदान महादान, इससे बढ़कर कोई दान नहीं : डीआरएम

16 नये डोनर और 15 महिला रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

चक्रधरपुर. मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सीकेपी दरबार में प्रह्लाद दास मोहता, प्रकाश लाल अग्रवाल और सुनील अग्रवाल की स्मृति में आयोजित हुआ. इस मौके पर 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में 16 नये डोनर और 15 महिलाओं ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने किया. डीआरएम श्री हुरिया ने शिविर को प्रोत्साहन करने को लेकर स्वयं भी रक्तदान किया. उससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने डीआरएम का वेट, प्रेशर और ब्लड जांच की. मौके पर डीआरएम ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है ब्लड डोनेट करते हैं. अब तक 15 बार से अधिक ब्लड डोनेट कर चुके हैं. डीआरएम ने फादर्स डे पर बधाई देते हुए कहा कि भगवान ने हमसभी को बराबर बनाया है. उन्होंने इन्सान बनाया है और सभी का खून एक तरह का है. इसलिए हम जो खून डोनेट करते हैं उससे किसी की जान बचाता है. इससे बड़ा कोई दान नहीं है. उन्होंने हर साल ब्लड बैंक लगाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच को बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड बैंक बनाने की कोशिश की जा रही है. एक बार नियम के तहत काम हो जाने से ब्लड बैंक भी चालू हो जाएगा. वहीं रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. शहर के महात्मा गांधी हाई स्कूल के 58 वर्षीय प्रधानाध्यापक मेराजुल हक ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 65वां रक्तदान किया. शिविर में समाजसेवी सदानंद होता, अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी, आरपीएफ हेमंत भारद्वाज, अवैध खिरवाल, आर श्रीकांत राव आदि मौजूद थे. जबकि रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मयंक केडिया, सचिव आकाश काबरा, सहसचिव जतिन साह, उपाध्यक्ष निशांत अग्रवाल, सह सचिव शिवम् अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषभ मोहता, निश्चय केजरीवाल, विजय वर्मा, नरेश केडिया आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel