21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : प्रखंड का दर्जा, फिर भी सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीण

आनंदपुर : जर्जर भवन में एएनएम के सहारे चल रहा पीएचसी, डॉक्टर पदस्थापित, फिर भी नहीं मिलती हैं सेवाएं

आनंदपुर.

प्रखंड का दर्जा मिलने के बावजूद आनंदपुर प्रखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. सरकारी लापरवाही का खामियाजा यहां के ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), आनंदपुर में एक डॉक्टर, दो एएनएम, एक फार्मासिस्ट, एक एमपीडब्ल्यू और एक सफाईकर्मी समेत कुल छह कर्मी पदस्थापित हैं, लेकिन स्थिति यह है कि डॉक्टर कभी अस्पताल नहीं पहुंचते हैं. पूरा केंद्र दो एएनएम के सहारे ही मरीजों की ओपीडी जांच, दवा वितरण और संस्थागत प्रसव जैसी सेवाएं संचालित होती है. गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच भी केवल एएनएम के भरोसे की जाती है.

जर्जर भवन और दवा की कमी ने बिगाड़ा हाल

पीएचसी का भवन काफी जर्जर हालत में है. बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है और कई बार छत का प्लास्टर भी गिर चुका है, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा पर संकट बना रहता है. बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन रखने के लिए बनाये गये शीत शृंखला गृह की स्थिति भी खराब है. भवन असुरक्षित होने के कारण सात उपकेंद्रों की वैक्सीन एक उपकेंद्र के कमरे में रखी जाती है. आवश्यक दवाइयों की कमी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद ओपीडी में हर माह करीब 400 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. लैब टेक्नीशियन न होने से जांच कार्य ठप रहता है. संस्थागत प्रसव भी सीमित संसाधनों के बीच प्रतिमाह औसतन 20 तक कराये जाते हैं.

एम्बुलेंस नहीं, ग्रामीण चिकित्सकों पर निर्भर लोग

आपातस्थिति या दुर्घटना के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर रेफर करना पड़ता है. हालत गंभीर होने पर अधिकतर मरीजों को ओडिशा के राउरकेला जैसे निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. आनंदपुर प्रखंड के लिए आवंटित 108 एम्बुलेंस वाहन भी उपलब्ध नहीं है. सरकारी व्यवस्था ठप होने के कारण ग्रामीण अधिकतर स्थानीय ग्रामीण चिकित्सकों के भरोसे इलाज करवाने को विवश हैं.आनंदपुर में पदस्थापित डॉ दीपक कुमार मुंडा को चाईबासा डेपुटेशन कर दिया गया है. यही कारण है कि अब आनंदपुर नहीं जा पाते हैं. पूर्व में वह सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को आनंदपुर में योगदान देते थे. –

डॉ अनिल कुमार

, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel