चक्रधरपुर.
दपू रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैक मरम्मत का काम होगा. इसे लेकर 3 से 9 नवंबर तक रॉलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण 9 नवंबर को आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर व 3 से 9 नवंबर तक आद्रा-भागा दोनों ओर से रद्द रहेगी. 4 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में गंतव्य स्टेशन से पहले बोकारो, गोमो, आद्रा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेंगी. रेलवे ने रॉलिंग ब्लॉक की जानकारी दी है.रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
68046/ 68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 9 नवंबर को68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 3 से 9 नवंबर तकरीशिड्युल होकर चलने वाली
18184 बक्सर- टाटा एक्सप्रेस 9 नवंबर को बक्सर में 90 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी68088 धनबाद-बांकुड़ा मेमू 3,4 व 9 नवंबर को धनबाद में 60 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी
18036 हटिया-खड़गपुर (अनारक्षित) एक्सप्रेस 6 व 8 नवंबर को हटिया में 90 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

