16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बीडीओ ने चक्रधरपुर के एग्री क्लीनिक सेंटर का किया निरीक्षण, गड़बड़ी पर बीटीएम को फटकार लगायी

नहीं थी स्टॉक पंजी, वितरण पंजी में लीपापोती

चक्रधरपुर.

बीडीओ कांचन मुखर्जी ने गुरुवार को झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के चक्रधरपुर प्रखंड स्थित एग्री क्लीनिक सेंटर का निरीक्षण किया. लगातार मिल रही शिकायत के बाद बीडीओ सख्त तेवर में दिखे. बीटीएम (प्रखंड तकनीकी प्रबंधक) को जमकर फटकार लगायी. एग्री क्लीनिक सेंटर में गुरुवार को लाभुकों के बीच सरसों बीज का वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान बीडीओ अपनी टीम के साथ सेंटर पहुंच गये.

बीडीओ ने प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभय कुमार को हाजिरी पंजी दिखाने को कहा. इस पर बीटीएम ने कहा कि बायोमीट्रिक हाजिरी बनायी जाती है. इस पर बीडीओ भड़क उठे. उन्होंने कहा कि सभी लोग बायोमीट्रिक हाजिरी बनाते हैं. इसके बाद भी सभी कार्यालयों में मैनुअली हाजिरी पंजी होती है, वह दिखाएं. इसके बाद बीटीएम अपने मोबाइल में हाजिरी दिखाने लगे. इसपर बीडीओ और भड़क गये. बीडीओ ने बीटीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी हाजिरी बहुत खराब है. आप रांची या कहीं से भी हाजिरी बना लेंगे और ऑफिस नहीं आएंगे, यह तो गलत है. अब से यह नहीं चलेगा. प्रतिदिन ऑफिस आकर बायोमीट्रिक के साथ रजिस्टर में भी हाजिरी बनायें. ऑफिस आने और जाने के समय दोनों वक्त हाजिरी बनायेंगे. इसके बाद बीडीओ ने सीएल बुक दिखाने को कहा, जो कार्यालय में बनायी ही नहीं गयी थी. बीडीओ ने बीटीएम को फटकार लगाते हुए भगवान भरोसे विभाग नहीं चलेगा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान दल में शामिल प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक को आदेश देते हुए कहा कि इनके विरुद्ध पत्र तैयार करें और कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाये.

बीडीओ ने बीटीएम को लगायी फटकार

निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ को शिकायतें सच साबित होती दिखी. बहुत सारे लाभुक सरसों का बीज लेने पहुंचे थे. बीडीओ ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों से उन लाभुकों से वितरण संबंधी जानकारी मंगवाई. वहीं वितरण पंजी की प्रधान लिपिक द्वारा जांच की गयी, तो पता चला कि इसमें तो लीपापोती गयी है. वितरण की तिथि, लाभुक का गांव, वितरण की मात्रा आदि के कॉलम और उल्लेख ही नहीं है. इस पर बीडीओ ने कहा कि इसका मतलब है कि या तो आप बीज खा जा रहे हैं या बेच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel