चाईबासा.महिला कॉलेज चाईबासा में मंगलवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर एनएसएसबी एड यूनिट की ओर से ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर छात्राओं ने प्रस्तावना जो दोहराया और भीमराव आंबेडकर के अनमोल वचन पर चर्चा की. ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान श्रेया अग्रवाल को, अनुसूइया प्रधान को दूसरा व स्वर्णात्मिका चांद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
इतिहास विभाग में बाबा साहेब के योगदान को किया याद
वहीं, महिला कॉलेज के इतिहास विभाग में बाबा साहब की जयंती मनी. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने की. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमृता जायसवाल ने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद किया. मौके पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ निवारण महता, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुचिता बाड़ा, गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ मीरा, अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत खरे, डॉ अंजना सिंह संबोधित किया. वहीं, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में परास्नातक की पिंकी रावत प्रथम, स्नातक की कपरा टुडू द्वितीय, बॉबी रानी तृतीय रहीं. वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में स्नातक की छात्रा रानी कुमारी प्रथम, प्रियंका गोप द्वितीय रहीं. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका टुडू प्रथम स्थान पर रहीं, कपड़ा टुडू द्वितीय स्थान पर व मुलगी सुंडी तृतीय स्थान पर रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है