चाईबासा.
चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को दीपावली पूर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. दीपावली, भाई दूज एवं छठ पर्व के अवसर पर 11 दिनों की छुट्टी प्रारंभ होने से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और शंखनाद के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय माहौल में डूब गया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया. सहायक प्राध्यापक डॉ. नित्यानंद साव ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से अध्ययन और उत्सव के बीच संतुलन बनाये रखने की बात कही. समारोह का नेतृत्व प्रथम सेमेस्टर के छात्र विजय चरोवा ने किया, जबकि आयोजन की सफलता में संदीप, हेमवती और भाजमत का विशेष योगदान रहा. प्राचार्य ने सभी को सम्मानित किया. रंगोली प्रतियोगिता इस समारोह का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ग्रुप ””””ए”””” को प्रथम स्थान मिला, जिसमें सुषमा, हिमाद्रि, प्रिया, कानिका एवं धरीत्री शामिल थीं. ग्रुप ””””बी”””” ने द्वितीय और ग्रुप ””””सी”””” ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शंखनाद प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी और दिव्या कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार, भूगोल विभाग के प्रो. राजेन्द्र ठाकुर, भौतिकी विभाग के डॉ. मनमोहन गुप्ता, गणित विभाग के डॉ. श्याम सौरभ, शिक्षिकाएं आशा मैम, माधुरी मैम और बेहुला मैम शामिल थीं. अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल दीप ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को दीपावली, भाई दूज और छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शुभ त्योहारों के बीच आपसी सहयोग और सामंजस्य की भावना बनाए रखने का संदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

